तोमर इफ़ेक्ट: पुलिस अधिकारियों के घर में घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी देने पर करणी सेना अध्यक्ष शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के जुलूस पर सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के घर घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी देना करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत को भारी पड़ा है. शेखावत के खिलाफ मौदहा पारा थाना में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कर्मचारी को धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.


बता दें कि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकालने का विरोध किया था. सोशल मीडिया पर लाइव आकर शेखावत ने SSP रायपुर और तात्कालिक TI पुरानी बस्ती का नाम लेकर कहा था कि पुलिस ने गलत किया है. तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया.

शेखावत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग बहुत जल्द रायपुर कूच करेंगे. हम एसपी और उन पुलिस वालों के घर में भी घुसेंगे जो तोमर के घर के अंदर घुसे थे. इसके अलावा शेखावत ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी.





You May Also Like

error: Content is protected !!