साइबर ठगों से बचने एसपी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पाती,कहा बेझिझक होकर करे शिकायत..

रायगढ़. आए दिन बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर जिले के पुलिस कप्तान ने सोशल मीडिया यूजर्स से साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की है। उन्होंने इस बात से अपने फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल के माध्यम से लोगो को सचेत किया है ताकि लोग बिन बुलाई परेशानी से बच सके वही इसके बाद भी अगर कोई साइबर ठगों का शिकार होता है तो पुलिस कप्तान ने उन्हें बेहिचक पुलिस में शिकायत करने को कहा है।

ऑनलाइन दोस्ती पड़ सकती है महंगी, सोशल मीडिया पर हैं अनेक फेक अकाउंट,ये कहना है एसपी संतोष सिंह का सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराध को लेकर श्री सिंह ऐसे लोगों से सावधान रहने सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दोस्ती कर वीडियो चैट सेव कर फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम करने वाला साइबर ठगों का गिरोह काफी सक्रिय है।एसपी ने बताया कि रायगढ़ जिले में अभी तक इस तरह के कुल 4 साइबर फ्रॉड की शिकायत आई है, जिसमें से एक रायगढ़ के ही पत्रकार द्वारा शिकायत दी गई थी। एसपी संतोष सिंह द्वारा अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज के माध्यम से लोंगो को इस तरह अंजान लोगों से सतर्क रहने कहा जा रहा है, साथ ही इस प्रकार की शिकायत थानों में करने की अपील की गई है जिससे इन साइबर क्रिमिनल पर कानूनी कार्रवाई की जा सके । इस अपील के बाद बहुतायत संख्या में लोंगो द्वारा ऐसे साइबर फ्रॉड होने की जानकारी दी जा रही है । एक युवती ने बताया कि उसके भी एक ऐसा वीडियो कॉल आया। डर के मारे उसने तुरंत वो फेस बुक अकाउंट तुरंत डिलीट कर दिया और किसी को बता भी नहीं पाई।

You May Also Like