स्कूल में मिला शराब का बड़ा भंडार, कमरे का ताला तोड़कर की गई छापेमारी, शिक्षा मंत्री बोले - मामले को लिया गया है संज्ञान में…

मुंगेली। शासकीय स्कूलों को शराब का अड्डा बनाया जा रहा है. आबकारी विभाग ने ऐसी ही एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरगाँव थाना अंतर्गत ग्राम बावली स्थित स्कूल के कमरे में लगे ताला का तोड़कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है.


शासकीय प्राथमिक स्कूल में शराब रखे जाने की सूचना पर संभागीय उड़नदस्ता और मुंगेली आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. कमरे के ताला तोड़ ली गई तलाशी में 10 बोरी में कुल 480 पाव ‘गोवा’ ब्रांड शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट बरामद किया गया है.


बताया जा रहा है कि बरामद शराब मध्यप्रदेश का है, जिसे जिले में खपाने के लिए लाया गया था. मामले में आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी क्षेत्र के स्कूलों से शराब का जखीरा मिलने की घटनाएं दर्ज हैं.



करेंगे कार्रवाई – मंत्री यादव

मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लगातार शराब घोटाला मामले में कार्रवाई हो रही है. कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. अभी जहां-जहां स्कूल के मामले में शिकायत आई है, वहां कार्रवाई हुई है. इस मामले का भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे.






You May Also Like

error: Content is protected !!