सड़क पर घूमते हुए गेम खेल रहा था किशोर, पैर फिसलने से सर के बल गिरा, मौके पर ही गई जान

  बिलासपुर. फ्री फायर गेम की वजह से एक किशोर की मौत हो गई. गेम में खोया किशोर फिसलकर सड़क पर गिर गया. इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना चकरभाठा की है.

जानकारी के मुुताबिक दोस्तों के साथ सड़क पर घूमते हुए चकरभाठा के वाले रहने वाले 14 वर्षीय आदित्य लखवानी फ्री फायर गेम खेल रहा था. इस दौरान वह सड़क पर फिसलकर गिर गया. सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दोस्तों और मृतक के भाई राहुल भयानी ने गेम की वजह से ध्यान बंटने की बात कही है







You May Also Like

error: Content is protected !!