सेंसेक्स में 365 अंकों की गिरावट, निफ्टी 19,300 के स्तर से नीचे बंद हुआ है. गिरावट की वजह , आईटी और तेल शेयरों में गिरावट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Update: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दो दिन की तेजी थम गई। आज सेंसेक्स में 365 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी 19,300 के स्तर से नीचे बंद हुआ है। इस गिरावट की वजह , आईटी और तेल शेयरों में गिरावट आनी मानी जा रही है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में लगातार दो दिन की गिरावट जारी रही। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसकी वजह आईटी और तेल शेयरों में गिरावट आनी मानी जा रही है। आज सेंसेक्स 365 अंक गिरा तो वहीं निफ्टी 19300 के स्तर से नीचे बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी 13 पैसे गिरकर बंद हुआ है। लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 365.83 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,886.51 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 519.77 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 64,732.57 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 120.90 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,265.80 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज बाजार में बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स रहे।जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा निवेशकों की सावधानी विश्व स्तर पर स्पष्ट है, क्योंकि जैक्सन होल बैठक से पहले संभावित दरों में बढ़ोतरी के बारे में चिंताएं प्रचलित धारणा पर हावी हैं। इसके अलावा, आरबीआई एमपीसी की बैठक के मिनटों में घरेलू मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर को देखते हुए, लक्ष्य सीमा के भीतर मुद्रास्फीति को प्रबंधित करने के प्रति उनके समर्पण को दोहराया गया।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.25 प्रतिशत चढ़कर 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 1,524.87 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपया हुआ कमजोर

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू इकाई 82.60 पर कमजोर खुली और इंट्रा-डे के निचले स्तर 82.72 को छू गई। अंततः यह डॉलर के मुकाबले 82.69 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

You May Also Like