बिलासपुर. रविवार को अरपांचल कल्याण बाग़ वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे। इस शिविर में डॉ संजय सिंह, फीजिशियन (संचालक शिव मेडिसीटी मल्टिस्पेशलिटी हास्पिटल, मोपका), डॉ नम्रता सिंह , स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ शिव जायसवाल, फिजियोथैरेपिस्ट अपने सहयोगी स्टाफ के साथ लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बड़ी तन्मयता से सुनने के पश्चात उन्हें उचित एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से एम चंद्रशेखर राव, जी श्रीनिवास राव, धर्मेन्द्र कुमार, सुदीप दुबे के साथ साथ सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भूमिका ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम के संयोजन में सोसायटी के अध्यक्ष प्रोफेसर हीरालाल शर्मा, उपाध्यक्ष भूषण यादव सचिव, गोविन्द राजूलू एवं संयुक्त सचिव दीपक आदित्य ने विशेषज्ञों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को सोसायटी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस आयोजन की सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की और आयोजक सोसायटी को धन्यवाद दिया।



