राजेश मूणत ने बुलडोजर कार्रवाई के साथ उठाया सवाल, कहा- यह अधिकारियों की थी जिम्मेदारी, किसका था उन पर दबाव

 रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि बीजेपी का मत स्पष्ट है कि शहर विकसित प्लानिंग के साथ बसना चाहिए. अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, उन पर किसका दबाव था, कौन इस प्रकार के कामों को संरक्षण देता था?पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हमने भय मुक्त प्रशासन की बात कही थी. जनता का सम्मान होना चाहिए. चौराहे पर, अड्डे पर, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था. माता-बहनें जब निकलती तब किसी जाति समाज की नहीं होती. अलग-अलग कमेंट्स किए जाते थे. हमने विपक्ष में रहते हुए सरकार को सचेत करने का काम किया था.चौपाटी प्रदर्शन पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन लेने वाले सवाल पर राजेश मूणत ने कहा कि सरकार और निगम की तरफ से क्या जवाब दिया गया देखेंगे. किस चीज की जल्दी थी. इतने बड़े पद पर बैठे हैं. नियम, कानून-कायदे सबके लिए हैं. हमने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास. राजतिलक की तैयारी वाले पोस्टर पर राजेश मूणत ने कहा कि राजतिलक की तैयारी करनी है, सरकार आ गई है. हम गंगाजल की कसम खाने वाले नहीं, हम कर के दिखाने वाले लोग हैं. वहीं कांग्रेस के भविष्य को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बंटवारे को लेकर लड़ाई होगी.

You May Also Like