राजधानी के प्रमुख इलाकों में नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था की, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आमजनों को शीतलहर से सुरक्षा और त्वरित राहत दिलवाने नगर निगम ने राजधानी में 2 दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से महादेवघाट रायपुरा और महोबा बाजार,


चंगोरा भाठा बाजार, ब्रम्हदेईपारा खमतराई, जयस्तम्भ चौक के पास, कलेक्टर ऑफिस डॉ बी आर अम्बेडकर चौक के पास, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोती बाग, डंगनिया पानी टंकी स्कूल के समीप, शंकर नगर चौपाटी, तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव, अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव में अलाव की नियमित व्यवस्था की ह


जोन 9 कार्यालय परिसर के समीप मोवा और अन्य विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों में भी आमजनों को शीतलहर से सुरक्षा और त्वरित राहत देने सार्वजनिक अलाव जलाने की व्यवस्था की है। शीतलहर की सम्पूर्ण अवधि के दौरान आमजनों को राहत देने जोन कार्यालयों के माध्यम से प्रतिदिन नियमित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाया जाएगा।







You May Also Like

error: Content is protected !!