फोटू- बोरे बासी संग पुलिस कप्तान पटेल अउ जिला पुलिस, मजदूर संगी मन के भी सम्मान.

कोरबा. राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के पुलिसिंग की शुरुआत बोरे बासी खाकर हुई। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने इसकी प्रथा की अगुवाई की और मजदूरों को खाना खिला सम्मान किया।

रविवार को मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा ने अपने सरकारी आवास में बोरे बासी भोजन कर सरकार की इस प्रथा का परिपालन किया। वही एएसपी अभिषेक वर्मा भी इस प्रथा में शामिल हुए।

एसपी पटेल ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी – कर्मचारियों को ड्यूटी की शुरुआत बोरे बासी खाकर करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद सभी थाना,चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने थाने में अधिकारी कर्मचारियों को बोरे बासी

खिलाकर दिन के ड्यूटी की शुरुआत की गई,

साथ ही मजदूरों का सम्मान कर उन्हें भी बोरे बासी खिलाया गया।

You May Also Like