कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- समाप्ति की ओर है कांग्रेस

मुंगेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेली के जमकुही में चुनावी आम सभा को संबोधित करने पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मंच पर भव्य स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले चरण में छत्तीसगढ़ वासियों ने भाजपा को जो समर्थन दिया है, प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद. हर तरफ एक ही गूंज है 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में भाजपा आवत हे. भाजपा के आने का मतलब है, छत्तीसगढ़ का तेज विकास, नौजवानों के सपने पूरे होंगे, महतारी बहनों का जीवन आसान होगा. भाजपा ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. भाजपा ने मुंगेली जिले का निर्माण किया. भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी. प्रदेश में कांग्रेस के जाने का काउंट डाउन शुरू हो गया है.पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो इस बार कहीं नजर नहीं आयेगी. उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों की दी दीपावली की बधाई. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल को लेकर पीएम ने कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ. ढाई साल के कार्यकाल में लूट खसोट कर दिल्ली दरबार मे जमकर पैसे पहुंचाए गए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी स्थिति ये हो गई है कि विधायक बन पाना मुश्किल हो गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महादेव सट्टा एप पर कहा कि कांग्रेस के गणित बाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को इसमें कितना पैसा मिला है. दिल्ली दरबार मे कितना पैसा दिया है. एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने ऊपर कितने पैसे पहुचाये है यह सच भी सामने आना चाहिए. यहां तो इससे सम्बंधित ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पीएससी घोटाला पर पीएम बोले पिछले दरवाजे से कितने लोगों का चयन हुआ है. कांग्रेस के गणित बाजों को बताना चाहिए, नौजवानों के साथ जो छल हुआ है, वह किसके इशारे पर हुआ. शराबबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शराब बंदी का दावा देने वाली सरकार ने जमकर शराब घर घर तक पहुंचाई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने करोड़ों रूपये का शराब घोटाला किया है. प्रधानमंत्री बोले मैं वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि 3 दिसम्बर के बाद जो भाजपा की सरकार बन रही है उसके शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं. मोदी की गारंटी का मतलब होता है गांरटी पूरा होने की गांरटी. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने से प्रदेश का बेहतर विकास सम्भव है. मोदी से कांग्रेस इतनी नफरत करती है कि मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है. नफरत इस कदर है कि पूरे ओबीसी समाज को कांग्रेस के नेता गाली दे रहे. कांग्रेस के नेता ने सतनामी समाज के लिए वोट की लालच में क्या किया है वो सब हमने देखा है. पीएम मोदी ने आगे कहा, एक तरफ कांग्रेस की झूठ की दुकान है. दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है. हमने जो कहा वो किया. कोरोना काल में हमने जो देशवासियों की सेवा किया है उससे पुण्य आप सबको मिला है. क्योंकि आपने मोदी को सेवा करने का अवसर दिया है. प्रधानमंत्रीने कहा कि छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने में जो घपला किया जा रहा. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हम ऐसे घपला को बंद करेंगे. जिनके घर अभी तक नहीं बने है उनका घर भी बन के रहेगा. जो गरीब है, या झुग्गी झोपड़ी में जो रहते है. उन्हें बता देना मैं उनका मकान बनाकर रहूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बिलासपुर संभाग के हर एक सीट पर कमल खिलाना है. एक एक लोगों को मेरी बात पहुंचाइये. मोदी की गारंटी सबको बता देना. आप लोगों का घर घर जाना हुआ तो कका का जाना पक्का. मेरा एक निजी काम आप सब लोग करिये एक-एक व्यक्ति तक मेरा राम राम पहुंचा दीजिये. आपके घर का आर्शीवाद मुझे मिलेगा तो काम करने का जज्बा और बढ़ जाएगा, इसलिए घर घर जाना मेरा जोहार पहुंचाना.

You May Also Like