पीएम आवास के लिए रेत ढो रहे ट्रैक्टर को SDM ने पकड़ा, चालक ने वाहन छोड़ने के लिए मांगे 10 हजार रुपये; रेत की किल्लत से नाराज ग्रामीणों ने निकाली पदयात्रा, बोले – प्रशासन या तो रेत की व्यवस्था करे या मकान बनाकर दे

गरियाबंद. मैनपुर जनपद क्षेत्र के बोईरगांव पंचायत के ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पदयात्रा निकालकर 10 किमी पैदल चलकर मैनपुर जनपद कार्यालय पहुंचे। बैनर लेकर निकले ग्रामीणों ने मैनपुर एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीएम होश में आओ के नारे लगाए।


दरअसल एक दिन पहले एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने बोइरगांव पंचायत के आवास निर्माण के लिए रेत ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने जनपद सदस्य सुख चंद ध्रुव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली और कलेक्टर के नाम पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा को ज्ञापन सौंपा। ध्रुवा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को विधिवत उच्च कार्यालय में अवगत करा दिया जाएगा। पदयात्रा निकालकर ट्रैक्टर को छोड़ने या फिर रेत की व्यवस्था करने या आवास निर्माण कर देने की मांग काे लेकर कलेक्टर के नाम जनपद में ज्ञापन सौंपा गया है।



ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनके पंचायत के 7 आश्रित ग्राम में जनमन पीएम आवास योजना के तहत 344 आवास का निर्माण किया जा रहा है। ट्रॉइवल ब्लॉक में रेत का कोई भी वैध खदान नहीं है। ऐसे में ग्रामीण समीपस्थ नदी नाले से रेत की आपूर्ति करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वाहन छोड़ने के लिए संपर्क करने पर एसडीएम के वाहन चालक ने 10 हजार की मांग की। पैसा नहीं देने पर कार्रवाई कर फाइल खनिज विभाग को भेजने की बात कही। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा है कि उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मंजूर आवास निर्माण के लिए या तो रेत दिलाया जाए या आवास पूरा बनाकर दिया जाए।






You May Also Like

error: Content is protected !!