आंख से दिमाग में घुस गई घंटी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाली

रायपुर. खेल-खेल में 9 वर्षीय मासूम के आंख से होते हुए दिमाग में घंटी घुस गई, जिसके बाद गंभीर अवस्था में मरीज को बिलासपुर से रायपुर के डीकेएस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मरीज का ऑपरेशन कर घंटी को बाहर निकाला गया. डीकेएस अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मरीज अभी आईसीयू में है और उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक मासूम खेल रही थी और वे घंटी में गिर गई, जिसके बाद घंटी आंख में घुस गई.



रायपुर के डीकेएस अस्पताल में ये ऑपरेशन डॉ राजीव साहू के नेतृत्व में किया गया. इसमें डॉ लवलेश राठौर, डॉ नमन, डॉ प्रांजल मिश्रा समेत अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद थीं. जानकारी के मुताबिक मरीज अभी आईसीयू में है, लेकिन खतरें से बाहर बताई जा रही है.





You May Also Like

error: Content is protected !!