सुहानी शाह पर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,कांच और मणि में अंतर तुक्का कोई भी लगा सकता है.

छतरपुर.देश भर में सुर्खियों रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माइंड रीडर सुहानी शाह को लेकर एक बयान दिया है उन्होंने कहा की मणि और कांच में अंतर होता है कांच मणि से ज्यादा चमकदार हो सकता है पर चमत्कार नही करता है मन की बातें तुक्का लगाकर कर एक दो लोग बता सकते है पर यहां तो रोज हजारों लोगों की पर्ची बनती है और वह सच निकलती है|

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बागेश्वर धाम में मौजूद है और पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने सुहानी शाह पर जमकर हमला बोला है दरअसल मन की बात पढ़ने को लेके कई लोग बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तुलना सुहानी शाह से कर रहे है क्यों कि सुहानी शाह भी लोगों की मन की बात पढ़ लेती है जिसे वह एक ट्रिक बताती है इसी बात को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा है की कांच और मणि के अंतर होता है कांच चमक सकता है पर चमत्कार नही कर सकता मन की बातें लॉजिकली ट्रिक के माध्यम से एक दो लोग बता देते है तुक्का लग सकता है लेकिन यहां तो रोज हजारों लोगों के पर्चे बनते है और सभी के मन की बात पर्चे पर लिखी जाती है जो एक्यूरेट 100 में 100 प्रतिशत होती है|

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की भारत के इतिहास में इतना किसी हिंदू धर्म को टारगेट नही किया जता है जितना हिंदू धर्म को.

(सोर्स)

You May Also Like