संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में मचाया हंगामा, 14 सांसद निलंबन

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा मचाया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद जब हंगामा बंद नहीं हुआ तब लोकसभा स्पीकर ने 14 सांसदों के निलंबन की कार्यवाही की. वहीं राज्यसभा में एक सांसद को निलंबित किया गया है.लोकसभा से जिन 14 सांसदों को निलंबित किया है, उनमें से 9 कांग्रेस, 2 सीपीएम, 2 डीएमके और एक सीपीआई पार्टी से हैं. कांग्रेस के जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, एस जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस का नाम शामिल है.इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा लाया गया था, जिसे स्पीकर की कुर्सी पर विराजमान भर्तृहरि महताब ने पारित किया. इन सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया गया है. इस दौरान विपक्ष के सांसद लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देखे गए.उधर राज्यसभा में चेतावनी के बाद भी वेल तक जाने वाले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. 

You May Also Like

error: Content is protected !!