बिलासपुर.शहर की एक युवती का इस्तेमाल कर लंबे समय से गांजा खपाने वाले युवक को युवती समेत कोतवाली पुलिस के तीन आरक्षकों की टीम ने पकड़ा है. उनको गांजे की खेप के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों को थाने में सौप दिया गया है. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के आरक्षक प्रमोद सिंह, अनूप किंडो और अजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की मूलतः जबलपुर निवासी अजय सोनकर पिछले कुछ दिनों से उड़ीसा व अन्य जगहों से गांजे की खेप मंगाकर शहर व आसपास के इलाके में गांजा बेच रहा है. युवक मामा भांचा तालाब टिकरापारा के पास रहने वाला है जो एक युवती से मिलने आता रहा और उसे भी इस धंधे में शामिल कर अपना कारोबार कर रहा था. इधर आरक्षकों ने सूचना की तस्दीक कर आरोपी के साथ मौके से युवती को हिरासत में लिया है. वहीं दोनों के पास से कुछ किलो गांजा भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत और वजन का आंकलन कर कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को ऐसी आशंका की आरोपी के साथ इस धंधे में और लोग भी शामिल हैं. इसके तार रेल्वे और जीआरपी पुलिस से जुड़ा है फिलहाल पुलिस जांच में लगी है.
You May Also Like
वन मंत्री के क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान. ज़ब्त की गई 20 लाख की खैर की लकड़ी
Ravi Shankar shukla
Comments Off on वन मंत्री के क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान. ज़ब्त की गई 20 लाख की खैर की लकड़ी
OMG ब्रेकिंग: चोरी की रपट दर्ज कराने थानों के चक्कर लगा रही युवती,नींद की ऐसी झपकी की नाइट अफसर भुला थाना क्षेत्र,3 लाख की ज्वेलरी पार..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on OMG ब्रेकिंग: चोरी की रपट दर्ज कराने थानों के चक्कर लगा रही युवती,नींद की ऐसी झपकी की नाइट अफसर भुला थाना क्षेत्र,3 लाख की ज्वेलरी पार..