सामाजिक सरोकार के लिए साइकल से देश भ्रमण पर निकले भाऊसाहब का NTPC सीपत ने किया वेलकम.

बिलासपुर. राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सदभाव एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने तथा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगो को जागरूक करने साइकल से देश भ्रमण पर निकले भाऊसाहेब भावर की यात्रा एनटीपीसी सीपत में आकर रुकी। जहा घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सीपत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर लोगो को जागरूक करने साइकल से देश भ्रमण पर निकले श्री भावर का स्वागत किया।

सन 1993 से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सदभाव एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने तथा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगो को जागरूक करने साइकल से देश भ्रमण पर निकले भाऊसाहेब भावर एनटीपीसी सीपत आगमन हुआ।

श्री भावर का जीवन परिचय.

भाऊ साहेब भावर पिता विथलराव भावर मूलतः महाराष्ट्र के जलना जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम हनुसाबाद निवासी है, जो कि समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह अभियान चला रहे हैं।

परियोजना प्रमुख श्री प्रजापति के साथ उपस्थित श्रीमती के॰ श्रीलता अपर महाप्रबंधक ने भी श्री भावर को इस अभियान के लिए एनटीपीसी सीपत की तरफ से शुभकामनाएँ दी।

You May Also Like