नेशनल हाइवे पर चक्काजाम के बाद आखिरकार प्रशासन ने धान खरीदी केंद्र खोलने पर सहमति जताई

गरियाबंद। धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर नेशनल हाइवे जाम के बाद प्रशासन ने पारागांवडीह में खरीदी केंद्र खोलने की लिखित सहमति दे दी है. प्रशासन की घोषणा पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए चक्काजाम खत्म किया.


बता दें कि पारागांवडीह, जंगल धवलपुर ,बेगरपाल पंचायत के लगभग 15 गांव के किसान पिछले 6 साल से पारागांवडीह में खरीदी केंद्र खोलने की मांग करते आ रहे थे, लेकिन मांगों की लगातार अनदेखी पर आज दर्जनों किसानों ने सिकासेर जीरो पॉइंट के पास नेशनल हाइवे जाम कर दिया था.


मौके पर पहुंचे एसडीएम तुलसी दास ने प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया. बातचीत के दौर के बाद जिला के अफसर चालू सत्र में खरीदी केंद्र खोलने की सहमति दे दी, जिसके बाद नेशनल हाइवे में आवाजाही बहाल हुई.






You May Also Like

error: Content is protected !!