मोदी का घमंड चकनाचूर, जनता का जनादेश स्वीकार, पूर्व विधायक शैलेश का दावा देश में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार.

कांग्रेस नेता पांडे ने कहा- देवेंद्र यादव ने यहां अच्छा चुनाव लड़ा, जनता के हित में काम करते रहेंगे

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि जनता ने भाजपा को एक प्रकार से नकार दिया है । जो पार्टी 400 पार का नारा लगा रही थी आज उसे 300 सीट भी नहीं मिली है । बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता का जनादेश हमें स्वीकार है। हमारे कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने बिलासपुर लोकसभा में अच्छा चुनाव लड़ा है चुनाव के नतीजे भले ही कांग्रेस के पक्ष में नहीं आए लेकिन कांग्रेस हमें हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने नवनिर्वाचित सांसद को बधाई दी है और कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि और शहर बिलासपुर लोकसभा की जनता को नॉन नवनिर्वाचित सांसद से काफी उम्मीद है वह मोदी की गारंटी पूरी करें तथा जनता के हित में काम करेंगे। शैलेश पांडे ने बिलासपुर लोकसभा की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता का सम्मान किया है और जनता के हितों के लिए काम करती रहेगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पदयात्रा ने मोदी के घमंड को चकनाचूर कर दिया है। 400 पार का नारा लगाने वाले भाजपा के कार्यकर्ता अब मायूस नजर आ रहे हैं। स्मृति ईरानी का भी घमंड चकनाचूर हो गया है। पूर्व विधायक ने दावा किया है कि देश में इंडिया का इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। और देश के और भी दूसरे राजनीतिक घटक दल इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।

You May Also Like