विधायक डॉ बांधी ने देवरी खुर्द और धूमा में छात्राओ को किया साईकिल वितरण,ग्रामीण गदगद.

बिलासपुर. सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। ताकि दूरदराज से पैदल चलकर विद्यालय तक आने वाले छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो स्कूल तक आने जाने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिले । सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल मिलने से पढ़ने वाले छात्राओं के समय की बचत होगी वहीं आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे

उपरोक्त बातें सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने देवरीखुर्द हाई स्कूल में 26 जुलाई को आयोजित निशुल्क सायकल वितरण समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा और छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल मिलने तथा छात्रों को नहीं मिलने का फर्क भी बताया- सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। ताकि दूरदराज से पैदल चलकर विद्यालय तक आने वाले छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो स्कूल तक आने जाने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिले । सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल मिलने से पढ़ने वाले छात्राओं के समय की बचत होगी वहीं आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

उन्होंने देवरीखुर्द में 30 बालिकाओं को साइकल वितरित किया जिसमे साथ में अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, प्रदेश भाजपा के सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह , एम आई सी सदस्य परदेसी राज,युगल किशोर झा , राजेश शिंदे,सुभाष जायसवाल, एस पी सिंह,राजकुमार सिंह,किरण बल,नागेश्वर राव,ममता साहू,महेश शर्मा,शंकर थवाईत,नरेंद्र श्रीवास, एवं स्कूल के शिक्षक के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।

वही ग्राम धूमा में 27 साइकल वितरित कर छात्राओ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। धूमा में सायकल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह,जनपद सदस्य नारद रजक,सरपंच मोतीलाल खुटे,युगल किशोर झा,रमेश पांडे,मुकेश निर्मलकर,पटेल जी कई पंच, भाजपा कार्यकर्त्ता,और बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

You May Also Like