केक काटने और आतिशबाजी करते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रायपुर. पुलिस ने सड़क पर आधी रात कारें खड़ी करके बोनट पर केक काटते और आतिशबाजी करते हुए हुड़दंग मचाते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद जुर्म दर्ज कर लिया है. खरोरा में मेन रोड पर मसल मनिया जिम चलाने वाले वकार आलम व उसके दोस्त सजल भाटिया समेत आधा दर्जन से ज्यादा युवकों की तलाश भी शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट धरसींवा पवनी निवासी रवि धुरी ने लिखाई है. घटना 18-19 सितंबर की रात 12-साढ़े 12 बजे के बीच की है.


जानकारी के मुताबिक मसल मनिया जिम के सामने मेन रोड में वकार आलम का जन्मदिन मनाया गया. वकार और सजल भाटिया समेत उनके अन्य साथियों ने कार खड़ी करके रोड जाम कर दिया. कार के बोनट पर रखकर केक काटा गया. इसके बाद रोड पर ही आतिशबाजी की गई. एक युवक जलते हुए पटाखे की लड़ी लेकर सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो में दिख रहा हैं. कई लोग युवकों के हुड़दंग और रोड जाम होने से परेशान हुए.


मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है. वीडियो में दिख रहा वकार जिम चलाता है, जबकि सजल भाटिया कारोबारी परिवार से संबंधित है. कुछ युवक एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए गए हैं. एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.





You May Also Like

error: Content is protected !!