संभागायुक्त डॉ अलंग ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

रायपुर। संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुंच करअपने मताधिकार का प्रयोग किया. डॉ. अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमिता अलंग ने भी वोट डाला. अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार किया और क्रम से वोट डाला. साथ ही पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली.

संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी हौसला अफजाई की. डॉ अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की.बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जिनके भविष्य का फैसला जनता मतपेटी में कैद करेगी. इसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा.

You May Also Like