धान उपार्जन केंद्र से 1.39 करोड़ का धान लापता, प्रभारी पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज

कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवागोडान धान उपार्जन केंद्र में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है। तत्कालीन केंद्र प्रभारी रमाशंकर चंद्राकर पर अमानत में खयानत का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में कुकदूर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, धान उपार्जन केंद्र में प्रभारी रहते हुए रमाशंकर चंद्राकर पर लगभग 6,000 क्विंटल धान के गबन करने का आरोप है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1.39 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में सामने आया है कि यह धान ना तो गोदाम में मौजूद है और ना ही उसका कोई वैध हिसाब-किताब उपलब्ध है।



अधिकारियों के अनुसार, यह मामला अमानत में खयानत के तहत दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

जिले में धान उपार्जन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई क्या होती है, और दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।





You May Also Like

error: Content is protected !!