मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर के दो दिवसीय प्रवास पर, कई कर्यक्रम में करेंगे शिरक़त

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से अपने गृह जिले जशपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान साय जिले के कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां वे खेल गतिविधियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच समय बितायेंगे व लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे. उसके पश्चात भाजपा के दिग्गज नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र स्व. संत्रुजय प्रताप जूदेव के स्मृति में हो रहे क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. रात्रि विश्राम अपने गृह निवास बगीया में करेंगे.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. आज 10वी क्लास का पहला पेपर हिंदी का होगा. प्रदेशभर में 3 लाख 45 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाने रजिस्ट्रेशन कराया है. रायपुर जिले में 18 हजार 525 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिलेभर में 150 केंद्र बनाए गए हैं. कल 12वीं कलास का पहला पेपर हिंदी हुआ था. पेपर सरल आने से छात्रों में खुशी देखी गई.

कांग्रेस का प्रदर्शन आज

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी आज रायपुर में प्रदर्शन करेंगे. शास्त्री चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आवाज उठाएंगे. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

मसीही समाज के पदाधिकारियों पर एफआईआर

मसीही समाज के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले नवा रायपुर तूता धरना स्थल में धरना प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के बाद मंत्रालय की ओर कूच किये थे. इस बीच पुलिसकर्मियों से जमकर झूमाझटकी भी हुई थी. प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सड़कों पर बैठ गए थे. झूमाझटकी में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को चोट आई थी. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, उपद्रव समेत अन्य धाराओं में मसीही समाज के पदाधिकारियों पर मामला दर्ज किया है.

You May Also Like