रायपुर. तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन दिवस है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी में आज कार्यक्रम आयोजित होगा. रायपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए कहा कि खेल को बढ़ाव देने के लिए यह सराहनीय पहल है. खास कर ट्राइबल क्षेत्र के खिलाड़ी ज़्यादा मेडल जीत सकते हैं. ट्राइबल क्षेत्र के युवा पहले से खेल में अच्छे रहते हैं. ट्रेनिंग देकर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से आ सकते हैं.

बता दें कि लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympic) 2025 की शुरुआत 11 दिसंबर को हुई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप और भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद रहे.उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जताई है. दिग्गज बॉक्सर का मानना है कि ये युवा भविष्य में देश का नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं.
बस्तर ओलंपिक की खासियत
पिछले वर्ष आयोजित बस्तर ओलंपिक ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इसकी विशेष सराहना की थी.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नक्सल प्रभाव से दूर कर मुख्यधारा में लाना और खेलों के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल तैयार करना है.
इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ी पारंपरिक और आधुनिक दोनों खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
विजेताओं को मिलेगा सीधा फायदा-
खेल विभाग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि घोषित की है—
- जूनियर वर्ग: ₹2400 प्रति खिलाड़ी
- सीनियर वर्ग: ₹3000 प्रति खिलाड़ी
इसके साथ ही, जूनियर वर्ग के विजेताओं को सीधे शासकीय खेल अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा, जहां उन्हें आधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.



