बड़ी खबर: CG के बलौदाबाजार में सतनामी समाज का आक्रोश, जिला पुलिस प्रशासन से भिड़े लोग, वाटर कैनन, आगजनी और पुलिस को दौड़ाया, भारी तनाव, देखिए वीडियो.

बलौदा बाजार. बिलासपुर से सटे बलौदा बाजार जिले में भारी बवाल की खबर आ रही है। जिला और पुलिस प्रशासन से झूमाझटकी के बीच जो खबरें आ रही है उसके अनुसार गिरौधपुरी धाम में शरारती तत्वों द्वारा जैतखाम तोड़े जाने को लेकर सारा बवाल मचा है वही इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है जिसका विरोध सतनामी समाज कर कलेक्टर और जिला पंचायत, एसपी ऑफिस का घेराव, पथराव कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।

https://youtube.com/shorts/hAHPMPNj6og?si=J_0QqaGgnRVgCg3E अभी से कुछ ही देर पहले जिला मुख्यालय में सतनामी समाज ने बवाल मचा दिया है। प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ कर दी है और कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी है। पुलिस हालत को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत कर रही है। जबकि समाज के लोग आक्रोशित है। https://youtu.be/1nsf3tXBa9k?si=uIN9Oe4QhZ2B8O0c

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोग अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कलेक्टर दफ्तर और जिला पंचायत, एसपी ऑफिस का घेराव कर पथराव कर दिया है। वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी है। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी हो रही है।

प्रदेश भर से जुटा सतनामी समाज. दरअसल गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़ने पर तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है। लेकिन आक्रोशित समाज के लोगों का कहना है कि जिन्हें जेल भेजा गया वे असली अपराधी नहीं है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से सतनामी समाज के लोगों ने दशहरा मैदान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। https://youtu.be/Lv7OzjQYrio?si=hc2ju65EkScN_odm (सभी वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त) सतनामी समाज ने सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दिया था, लेकिन उसे तोड़ते हुए समाज के लोग अंदर घुस गए। इस दौरान झूमाझटकी में एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई है। गुस्साए लोगों ने कलेक्टर दफ्तर में आग लगा दिया है। अधिकारियों के गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। बता दें कि गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है। यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। जहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़- फोड़ की गई थी। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया था। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। अधिकारियों से नहीं हो पा रहा संपर्क. इस घटना के बाद बलौदा बाजार के किसी भी अधिकारी संपर्क नहीं हो पा रहा है अफसर के फोन लगातार बिजी आ रहे हैं तो वही किसी से कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही है. घटना के कुछ ही देर पहले बोले डिप्टी सीएम शर्मा. गिरौदपुरी धाम के जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ की होगी न्यायिक जांच. रायपुर. इधर घटना से कुछ ही देर पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया कि सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा की प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही की जाएगी ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक साैहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। गौरतलब है की विगत दिनों 15-16 मई रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।





You May Also Like

error: Content is protected !!