मौसम ने करवट ली और एक घंटे जमकर बरसे बदरा..

बिलासपुर. भीषण गर्मी से त्रस्त शहरवासियों को शनिवार की शाम अचानक बारिश से बड़ी राहत मिली है । दिनभर की तपती धूप के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तकरीबन एक घन्टे तक जमकर बारिश हुई । शहर और आसपास के क्षेत्रों में पहले तो बादल गरजने लगे और फिर तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई । पिछले 2 हफ्तों से शहर का तापमान लागतार 40 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है और कल अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 44 डिग्री दर्ज किया गया ।

अब तक बिलासपुर शहर पूरे प्रदेश में लगातार सर्वाधिक गर्म शहर के रूप में अपना रिकॉर्ड बनाये हुए है । पिछले एक पखवाड़े से गर्मी का दुष्प्रभाव साफ तौर पर दिखने लगा था और लोग मौसमी बीमारियों के चक्कर में आने लगे थे । भीषण गर्मी के कारण दिन में सड़कें भी सुनसान रहती थी और लोग बेहद ही एहतियात के साथ घर से बाहर निकलते दिखते थे । आज अचानक घण्टे भर की तेज बारिश से जरूर लोगों को राहत मिली है । हालांकि किसानी के लिहाज से अभी बारिश का होना शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है ।

You May Also Like