नामी डाक्टरों से प्रशासन ने पत्रकारों का फ्री चेकअप कराया

बिलासपुर. पत्रकारों की सेहत का ख्याल रखते हुए जिला स्वास्थ समिति एवं प्रेस क्लब संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल में फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जिला अस्पताल और अपोलो समेत किम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शिरकत कर जिले के पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों का फ्री चेकप एवं दवाएं देकर हेल्थ के प्रति सजग रहने कहा.

गुरुवार को जिला अस्पताल में पत्रकार और उनके परिवार के सदस्यों के लिये जिला स्वास्थ समिति द्वारा फ्री हेल्थ चेकप शिविर का आयोजन किया गया. दस बजे से शुरू हुए इस कार्यकम का शुभारंभ कलेक्टर पी दयानंद ने फीता काटकर किया. जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सको और कर्मचारियों के बीच अपोलो और किम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शिरकत कर पत्रकारो और उनके परिवार के लोगो की शुगर, बीपी ,ब्लड टेस्ट ,सोनोग्राफी, ईसीजी समेत अन्य बीमारियों की जांच की शिविर में पंहुचे कलेक्टर और प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने अपना अपना बीपी और शुगर की जांच कराकर शिविर को आगे बढ़ाया. इस जांच में कलेक्टर नॉर्मल पाए गए तो वही प्रेस क्लब अध्यक्ष का बीपी बढ़ा हुआ मिला जिस पर कलेक्टर बोल पड़े की पत्रकार स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छा लिखेंगे. वही प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ट पत्रकार मनोज शर्मा का भी बीपी डॉक्टरों ने हाई पाया.कोषाध्यक्ष रमन दुबे सभी जांच में बिल्कुल फिट निकले कुल मिलाकर फ्री हेल्थ चेकप का सभी पत्रकारों ने लाभ उठाया और जांच के बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद दवाइयों को समझा. शिविर में पत्रकारों के परिवारजनों का भी हेल्थ चेकप किया गया. वहीं शाम को स्वास्थ विभाग द्वारा पत्रकारो के घर के बुजुर्ग जरूरतमंद सदस्यों को वाकर और स्टिक का वितरण भी किया गया.

You May Also Like