महाधिवक्ता गिल्डा को हाईकोर्ट से फिर नोटिस..

बिलासपुर .स्टेट बार काउंसिल चुनाव में हुई गड़बड़ी के खिलाफ पेश याचिका में हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद मत पत्र में छेड़छाड़ करने के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई. इसको लेकर काउंसिल के दो वरिष्ठ सदस्य बीपी सिंह और अवध त्रिपाठी के शपथ पत्र में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता जेके गिल्डा पर दोषियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया गया. महाधिवक्ता प्रकरण से जुड़ी फ़ाइल को अपने पास रखे हुए है और किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कर दस्तावेज को कोर्ट में भी पेश नहीं करना चाह रहे हैं.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी ने एजी जेके गिल्डा , राज्य शासन, गृह सचिव और एसपी बिलासपुर समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उल्लेखनीय है संवैधानिक पद में बैठे एजी के खिलाफ सीधे नोटिस जारी होने का दूसरा प्रकरण है. जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगा है.इससे पहले महिला अधिवक्ता से छेड़छाड़ के मामले में उनके खिलाफ हाइकोर्ट के आदेश पर जिला कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. इसमे भी नोटिस जारी किया जा चुका है.

ये है मामला

*2014 में हुए स्टेट बार चुनाव में टेम्परिंग

* आरोपियों को महाधिवक्ता गिल्डा पर बचाने काआरोप

* याचिका में शासन को HC से ३ हफ्ते की नोटिस

*AG,गृह विभाग और SP बिलासपुर देंगे जवाब

You May Also Like