जॉन एलिया का मिसरा और 15 दिसंबर को राजधानी में जबरदस्त मुशायरा..

रायपुर.इस महीने 15 दिसंबर को राजधानी रायपुर के जेएन पांडे अॉडिटोरियम में एक जानदार और शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया है।

तर्ज़े सुख़न नामक संस्था के प्रमुख अता रायपुरी ने बताया कि शाम ठीक आठ प्रारंभ होने वाले इस मुशायरे में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित अन्य कई जिलों के 60 से ज्यादा बेजोड़ शायर शिरकत करेंगे। अनवर अशरफ़ी की याद में आयोजित इस
हमातरही मुशायरे में हर शायर को अलग-अलगमिसरा दिया गया है। फिलहाल शायरों को मशहूर शायर जॉन एलिया की शायरी से मिसरा दिया गया है। शायरों को जो मिसरा दिया गया है उन्हें उसमें ही अपनी रचना लिखनी और पढ़नी है। गौरतलब है कि जॉन एलिया विश्व के सभी देशों में पढ़े जाने वाले मकबूल शायर है। उनकी शायरी का हर कोई दीवाना है। हर पीढ़ी उन्हें पसंद करती हैं। अता रायपुरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजाज़ ढ़ेबर होंगे जबकि अध्यक्षता पद्मश्री भारती बंधु करेंगे।

You May Also Like