खाटू-फाल्गुनी मेले में मचने लगी धूम,भक्तों का पहुचने लगा रेला, छत्तीसगढ़ के श्याम प्रेमियों ने नवाया शीश..

खाटू.राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू में फाल्गुनी मेले को लेकर बाबा श्याम के भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई है देश के कोने कोने से श्याम प्रेमी हाथों में निशान लेकर बाबा की जय जयकार के साथ रींगस \nसे खाटू की दूरी तय कर रहे है इस भव्य मेले में बाबा के चरणों मे शीश नवाने बिलासपुर के श्याम प्रेमी भी खाटू पहुच गए हैं।

सीकर जिले में शीश के दानी के नाम से प्रसिद्ध श्याम बाबा के खाटू धाम में चार दिवसीय फाल्गुनी मेले में शिरकत करने देश के कोने कोने से श्याम भक्तों का रेला खाटू पहुचने लगा है 14 से 18 तक लगने वाले इस मेले में पहले से ही बाबा के प्रेमी रींगस से निशान लेकर श्याम बाबा का नाम और भजनों के साथ नाचते झूमते खाटू पहुच रहे है।हर साल फाल्गुनी मेले में भाग लेने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से श्याम बाबा के प्रेमी इस बार भी खाटू में डेरा जमाए हुए हैं मंगलवार को अनिल अग्रवाल और अनूप अग्रवाल के साथ उनकी टीम ने रींगस से निशान यात्रा निकाली खाटू पहुंचे के बाद निशान चढ़ाया और श्याम बाबा के चरणों मे माथा टेका वही बुधवार को सुबह से खाटू और आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ है सूर्य की लुकाछिपी के बाद भी भक्तों की भीड़ में कमी नही आई है।

और झूम उठे गिरधारी..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के श्याम प्रेमियों के साथ कानपुर निवासी गिरधारी गौड़ भी खाटू पहुचे है उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 सालों से खाटू धाम आ रहे है पेशे से श्री गिरधारी मेंहदी लगाने का काम करते हैं पलक झपकते ही एक व्यक्ति के दोनों हाथों को सजा दे तो वही फटाफट कारीगिरी में माहिर गिरधारी गौड़ 8 से 10 लोगो को मेंहदी लगा देते है उनकी इस कला को देखते हुए श्याम प्रेमी उन्हें मेंहदी एक्सपर्ट के नाम से पुकारते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित श्री गिरधारी फिलहाल राजनीति में उतर आए हैं।

You May Also Like