कांग्रेस नेता त्रिलोक की गिरफ्तारी, टीआई शुक्ला लाइन हाजिर..

बिलासपुर. टीआई शुक्ला और कांग्रेस नेता त्रिलोक के बीच विवाद ने दोनो को निपटा दिया। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी हो गई तो दूसरी तरफ टीआई को एसपी ने उन्हे लाईन अटैच कर दिया।टीआई एससी शुक्ला और कोनी क्षेत्र के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का काफी समय से विवाद चला आ रहा है. टीआई शुक्ला के कोनी थाने में आने के बाद से किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच हुई खटपट किसी से छुपी नही है। आरोप-प्रत्यारोप की वजह से टीआई शुक्ला का तबादला अभी कुछ ही दिन पूर्व सकरी थाने में हुआ ही था कि एक बार फिर त्रिलोक श्रीवास से उनकी भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को घुटकू से लौट रहे टीआई एससी शुक्ला ने देखा कि रोड पर काफी भीड़ लगी हुई है. पता चला कि कांग्रेस नेता की पोकलेन को सीज करने कंपनी के लोग आए हंए हैं. जिन्हे त्रिलोक श्रीवास और उसके साथी गाड़ी नहीं ले जाने दे रहे थे. जब इस विवाद पर टीआई ने हस्तक्षेप किया तो कांग्रेस नेता उनसे उलझ गए. इधर हुज्जत बढ़ता देख टीआई ने थाने से और स्टाफ को मौके पर बुला लिया जिसके बाद विवाद शांत हुआ और टीआई ने त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और पुलिस कर्मियों से हुज्जत बाजी का अपराध दर्ज करवा दिया। इस बीच टीआई पर आरोप लगा कि वो सीजिंग करने वालों का साथ दे रहे थे। इस पर तत्काल करवाई करते हुए एसपी ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया। वहीं जाते -जाते टीआई की रिपोर्ट पर आरोपी बने कांग्रेस नेता को बुधवार की देर रात ट्रेनी डीएसपी और सकरी के नये थाना प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि त्रिलोक श्रीवास को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

थाने पहुंचते ही नेता बीमार

बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस ने त्रिलोक को गिरफ्तार किया वह बीमारी बताकर खुद को अनफिट घोषित किया. सकरी थाने पहुंचते ही कांग्रेस तखत पर लेट गए। इधर पुलिस वालों ने भी कोई जोर जबरदस्ती नही की।

You May Also Like