कलेक्ट्रेट मे तीन युवको ने शराबी की एक्टिंग और जताया विरोध..

बिलासपुर.सिरगिट्टी के तीन युवकों ने शराब भट्टी हटाने की मांग करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। वे तीनों कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचकर शराबियों जैसी हरकत करने लगे और फिर बाद में पोस्टर लेकर सडक किनारे बैठ गये।

जिला मुख्यालय के सामने मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया।जब तीन युवक शराबियों की तरह झूमते दिखे। जिलाधीश कार्यालय के सामने इस तरह अजीब हरकत देखकर राहगीर भी रूक गये। लोगों की भीड लग गई। थोडी देेर बाद पता लगा कि वे युवक शराब की एक बूंद भी नहीं पिये थे।बल्कि वे शराबियों की तरह हरकत करते हुए शराब भट्टी का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी युवक पवन ने बताया कि सिरगिट्टी के मुख्य द्वार में बनी शराब भट्टी का मोहल्ले वासी लगातर विरोध कर रहे।लेकिन इसका असर नहीं पड रहा है। शराब व चखना दुकान होने से मुख्य सडक पर शराबियों का जमावड़ा लग रहता है। शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों यहां पहुंचकर अपशब्दों व लडाई – झगडा करते है। इसके कारण रहा चलना मुश्किल रहता है। खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले शराब भट्टी बस्ती से कोसो दूर बनाया गया।लेकिन बाद में सिरगिट्टी के मुख्य द्वार पर खोल दिया गया। जिसका मोहल्ले वासी लगातार विरोध कर रहे है। अपने मांग पर ध्यानाकर्षित करते मंगलवार को जिला मुख्यालय के सामने शराब पीने का नाटक कर जिला प्रशासन को शराबियों से होने वाली तकलीफों से अवगत कराया।
—————-

You May Also Like