बिलासपुर. तालापारा में सुन्नी समाज के रोजा इफ्तारी का कार्यक्रम में सियासी खलल डालने की कोशिस की गयी जिसका कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने विरोध करते हुए कहा की मंत्री के खास लोगों ने ऐसे पाक मौके पर धार्मिक कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया है और समाज के लोगों को धमकिया भी दी लेकिन समाज ने धर्य रखा और समझदारी से पोलिस और प्रशासन की मदद ली और आयोजन को सफल किया। श्री पांडे ने कहा की इस अवसर पर उन्हें भी शरीक होने का अवसर मिला। समाज का आभार व्यक्त करते हुये आगे कहा की जो लोग जो शहर और समाज को गलत दिशा में और समाज को तनाव मे लाने का कार्य करते हैं उनकी निन्दा की जानी चाहिए।
You May Also Like
जोगी कांग्रेस का आरोप-बीजेपी और कांग्रेस से दोस्ताना,अफसर कमर्चारी कर सकते है चुनाव प्रभावित..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on जोगी कांग्रेस का आरोप-बीजेपी और कांग्रेस से दोस्ताना,अफसर कमर्चारी कर सकते है चुनाव प्रभावित..