बिलासपुर .सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ एक महिला ने जान पहचान बढ़ा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले के सामने आते ही छात्र जगत समेत न्यायधानी मे चर्चाओं का महौल गर्म हो गया है.मिली जानकारी के अनुसार सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य डीके चक्रवर्ती पर सरकण्डा की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. प्राचार्य और उक्त महिला की मुलाकत एक कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद प्राचार्य ने लगातार उससे सम्पर्क बढ़ाया और बीते अगस्त माह में सरकण्डा इलाके के एक फ्लैट में ले जाकर कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला प्राचार्य के ही समाज की बताई जा रही है.घटना के बाद डी.के.चक्रवर्ती ने सितम्बर माह के अंतिम दिनों में दूसरी बार फिर घटना को अंजाम दिया. महिला सेल की एडिशनल एसपी मेघा टेम्भुरकर ने Omg news.co.in को बताया की सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ महिला से दो बार दुष्कर्म करने की शिकायत मिली है. वही इतने दिनों के बाद महिला द्वारा शिकायत दिये जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि दूसरी घटना पिछले माह के अंतिम दिनों की है जिसके आधार पर मामले को जाँच मे लिया गया है.
You May Also Like
ओपन स्कूल में सामूहिक नकल का खुलासा करने वाले 4 पत्रकारों पर FIR..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on ओपन स्कूल में सामूहिक नकल का खुलासा करने वाले 4 पत्रकारों पर FIR..
नक्सलियों के मददगार पकड़ने के फेर में पुलिस टीम लफड़े में फंसी..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on नक्सलियों के मददगार पकड़ने के फेर में पुलिस टीम लफड़े में फंसी..