नकली नोटों को सकरी में कम दाम में खपाने वाला बंदी..

बिलासपुर.सकरी बस स्टैंड मे नकली नोटों को खपाने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से कलर प्रिंटर बरामद किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनी थानांतर्गत छोटी कोनी निवासी तिलकराम भारद्वाज शहर से लगे ग्राम सकरी बसस्टैंड में नकली नोटों को कम दामों में खपाने के लिए ग्राहक तलाशने की सूचना पुलिस को मिली.इस पर आरोपी को पकड़ने एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी दीपांशु काबरा एवं एसपी आरिफ शेख के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नीरज चंद्राकर और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में टीम बनाकर सकरी बस स्टैंड से आरोपी तिलकराम भारद्वाज को पकड़ा। इसके बाद आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने नकली नोट कलर प्रिंटर से छापने की बात स्वीकार किया. यहाँ आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से कलर प्रिंटर को जब्त कर लिया गया। आरोपी के पास से 100 रुपये के 176, 50रुपये के 36 नोट एवं 7 टाइपिंग पेपर बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी तिलकराम भारद्वाज के ऊपर भादवी की धारा 489(A), 489 (C), 489(D) व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। मामले की पुलिस कार्रवाई में कोनी थाना प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी, शिल्पा साहू, सउनि प्रताप सिंह, सिद्धार्थ पाण्डेय, मनोज साहू,अभिजीत डाहीरे, सुदर्शन मरकाम, लालबहादुर कुर्रे, जयंत यादव एवं स्टाफ की भूमिका रही।

You May Also Like