बिलासपुर.मध्यनगरीय से लेकर ईदगाह चौक तक बनाई गई सड़क की गुणवत्ता और घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने हल्ला बोला. उनका कहना है कि सड़क निर्माण में कमीशन का खेल हो रहा है जिसके चलते शहर में बनाई जा रही सड़कों का स्तर घटिया है. सोमवार की सुबह कांग्रेसियों का एक दल मघ्य नगरी चौक पहुंचा. सड़क निर्माण में इस्तेमाल किये गए मटेरियल की गुणवत्ता को लेकर सवालिया प्रश्न उठाया. सड़क पर पड़े मटेरियल को लेकर कांग्रसियों ने दिखाया कि कितने घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. 24 घंटे भी नहीं बीते और सड़क की परत उधड़ने लगी है. सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का खेल किया जा रहा है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि इसी तरह की घटिया सड़क का निर्माण शहर के अन्य जगहों पर भी किया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ,सौरभ दुबे ,नरेंद्र बोलर समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे .
You May Also Like
गांधी नगर वार्ड से नरेंद्र बोलर डटे मैदान में, जनसंपर्क में जनता से एक मौका देने की कर रहे अपील..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on गांधी नगर वार्ड से नरेंद्र बोलर डटे मैदान में, जनसंपर्क में जनता से एक मौका देने की कर रहे अपील..
वह आडियो जिसे कैलाश मुरारका ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर जमा किया है..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on वह आडियो जिसे कैलाश मुरारका ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर जमा किया है..
आप प्रत्याशी ने दगोरी स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, गिनाई कमियां..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on आप प्रत्याशी ने दगोरी स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, गिनाई कमियां..