बिलासपुर 23 मई। शहर के रिहायशी इलाके टिकरापारा, विनोबा नगर, मगरपारा, तालापारा, कतियापारा, जूना बिलासपुर, कुदुदंड तथा नेहरू नगर समेत कई इलाकों में पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई वार्डों में जल स्तर नीचे चले जाने से बोरिंग फेल हो गया है और लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पिछले १० दिनों से निगम का जल विभाग टिकरापारा, मगरपारा, तालापारा तथा कतियापारा में पानी पहुंचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। आज भी शहर के कई वार्डों में नगर निगम ने टैंकर से पानी पहुंचाया है। फिर भी तालापारा तथा कतियापारा में घरों में गंदा पानी की शिकायत मिली है। आज विकास भवन में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए बोरिंग की जा रही है। वहीं चांटीडीह, चिंगराजपारा, राजकिशोर नगर एवं खमतराई, बहतराई में भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जल स्तर नीचे चला गया है।
You May Also Like
तस्वीरें – खाकी विथ राखी में रमी सरायपाली पुलिस, हर वर्ग के बीच जाकर मनाया रक्षा बंधन का पर्व.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on तस्वीरें – खाकी विथ राखी में रमी सरायपाली पुलिस, हर वर्ग के बीच जाकर मनाया रक्षा बंधन का पर्व.
एंटी रेबीज नियंत्रण अभियान का आगाज कर MLA पाण्डेय ने कहा,डरने की जरूरत नहीं अब 5 हजार कुत्तों को लगेगा रेबीज टीका..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on एंटी रेबीज नियंत्रण अभियान का आगाज कर MLA पाण्डेय ने कहा,डरने की जरूरत नहीं अब 5 हजार कुत्तों को लगेगा रेबीज टीका..