वाहन से उतरते ही रेल यात्री को कैमरे की जद में लें- सिंह

दुर्ग. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आईजी जीपी सिंह ने रेल सुरक्षा बलों की क्लास लेते हुए कहा कि यात्री के आटो से उतरकर प्लेटफार्म में घूमने तक सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए. इसके लिए स्टेशन परिसर में कैमरों की स्थापना पर जोर दिया.
राजनांदगांव के पनियाजोब एवं बोरतलाव स्टेशन तथा बालौद, दल्ली राजहरा को संवेदनशील होने के कारण रेल्वे के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे की स्थापना करायी जावे. रायपुर स्टेशन की तरह सुनियोजित तरीके से दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले के स्टेशनों में कैमरे लगवाएं।आईजी ने कहा कि बालोद के गुदुम क्षेत्र में करीब 17 किमी रेल्वे मार्ग पर ट्रायल होना है जिसके लिए सुरक्षा बढ़ाई जाए।

आपातकाल से निपटने श्री सिंह ने जीआरपी, जिला बल, आरपीएफ व रेल्वे की रिस्पांस टाइम पर मॉकड्रील करने के साथ कहा कि रेल्वे संपत्ति की चोरी से संबंधित प्रकरणों, आरोपियों की सूची व हिस्ट्रीशीटर आदि की धरपकड़ की जाए।

You May Also Like

error: Content is protected !!