बिलासपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 17 व 18 मई को कोटमी हाइस्कूल मैदान और बहतराई स्टेडियम में सभा होगी। इसके मद्देनजर उनकी सुरक्षा के लिये एसपीजी स्पेशल प्रोक्ट टेशन ग्रुप दिल्ली की टीम आ चुकी है।टीम के सदस्यों ने बहतराई स्टेडियम का निरीक्षण किया।इसके बाद टीम ने पुलिस अधीक्षक से जिला पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. टीम के सदस्य कोटमी हाईस्कूल मैदान निरीक्षण के लिये निकल गए। एसपी आरिफ शेख ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिये एसपीजी की टीम आ चुकी है. जिन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण किया. वहीं जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिये गए है. एसपीजी प्रोटोकॉल के हिसाब से अपना रिहर्सल करेगी.
You May Also Like
हाल ए बारिश-MLA पाण्डेय ने लिया जायजा तो कही दावत ए आम टीम ने बांटा भोजन..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on हाल ए बारिश-MLA पाण्डेय ने लिया जायजा तो कही दावत ए आम टीम ने बांटा भोजन..
प्रदेश में अवैध शराब और सट्टा को लेकर डीजीपी अवस्थी हुए सख्त,राज्य के सभी एसपी को फरमान जारी कर कहा शिकायत मिली तो टीआई होंगे सस्पेंड एसपी पर भी गिरेगी कारवाई की गाज..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on प्रदेश में अवैध शराब और सट्टा को लेकर डीजीपी अवस्थी हुए सख्त,राज्य के सभी एसपी को फरमान जारी कर कहा शिकायत मिली तो टीआई होंगे सस्पेंड एसपी पर भी गिरेगी कारवाई की गाज..