रायपुर। रायपुर जिले के विभिन्ना पुलिस थानों में पदस्थ 15 से अधिक थाना प्रभारियों को बदलने की कवायद शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में राजधानी समेत जिले की पुलिस का हुलिया बदल जाएगा। यही नहीं सीएसपी, डीएसपी और एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों के चेहरे भी बदल जाएंगे। दरअसल पुलिस मुख्यालय में एक ही जिले में 3 साल से पदस्थ रहे निरीक्षक, उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ ही सीएसपी, एडिशनल एसपी का तबादला सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में वर्तमान में थानों में पदस्थ 90 फीसदी थाना प्रभारियों के नाम शामिल किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि रायपुर के एसएसपी अमरेश मिश्रा के आने के बाद विभागीय फेरबदल की कवायद तेज हो गई है। एसएसपी भी वर्तमान पुलिसिंग से संतुष्ट नहीं है और वे नए लोगों को राजधानी में काम करने का मौका देना चाहते हैं। यही वजह है कि डीएसपी क्राइम सत्येंद्र पांडेय, उरला सीएसपी यूके चंद्रवंशी को हटाकर आईजी दफ्तर में संलग्न कर दिया गया है। वहीं सोमवार को एसएसपी ने निरीक्षक आशीष शुक्ला को उरला, रक्षित केंद्र से सुशांतो बनर्जी को गुढ़ियारी थाना तथा नासिर बाठी को गुढ़ियारी से हटाकर एसपी दफ्तर में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले निरीक्षक से डीएसपी बने सपन चौधरी को उरला सीएसपी बनाया गया था। जबकि क्राइम डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी को बनाया गया है।
You May Also Like
छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों की पुलिस माॅर्डनाईजेशन के लिए हाई पाॅवर कमेटी बैठक, डीजीपी अवस्थी में कहा माॅर्डनाईजेशन से केस की जांच में होती है आसानी,अपह्रत कारोबारी को छुड़ा लाना इसी की सफलता..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों की पुलिस माॅर्डनाईजेशन के लिए हाई पाॅवर कमेटी बैठक, डीजीपी अवस्थी में कहा माॅर्डनाईजेशन से केस की जांच में होती है आसानी,अपह्रत कारोबारी को छुड़ा लाना इसी की सफलता..
OMG ब्रेकिंग- एसएसपी ने जिले के 4 टीआई और 3 सब इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया,तिवारी सरकंडा तो पाठक साइबर सेल अटैच..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on OMG ब्रेकिंग- एसएसपी ने जिले के 4 टीआई और 3 सब इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया,तिवारी सरकंडा तो पाठक साइबर सेल अटैच..
केंदवाही बार स्कूल के बच्चों ने फिर मारी बाजी,प्रतियोगी परीक्षाओ में दर्ज कराया अपना नाम..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on केंदवाही बार स्कूल के बच्चों ने फिर मारी बाजी,प्रतियोगी परीक्षाओ में दर्ज कराया अपना नाम..