दैवेभो को नियमित करने से निगम मुकरी, कांग्रेस ने घेरा..

बिलासपुर. नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों को स्थाई करने का आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करवाकर निगम प्रशासन ने उन्हें लॉलीपॉप थमा दिया है. इसकी भनक लगते ही निगम पार्षद दल और शहर कांग्रेस कमेटी ने 300 कर्मचारियों का हक दिलवाने विकास भवन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

बुधवार को निगम पार्षद दल और शहर कांग्रेस कमेटी ने विकास भवन का घेराव किया। कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव अरविंद शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे जबकि निगम प्रशासन ने उन्हे 16 मार्च तक स्थाई करने का आश्वासन देकर एग्रीमेंट किया था. 4 अप्रैल को होनी वाली एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव लाने की बात कही थी मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है. प्रस्ताव में 300 सफाई कर्मचारियों के हित की कोई बात ही नहीं है और निगम प्रशासन झूठ बोलकर सफाई कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। पार्षद दल और कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि अतिरिक्त प्रस्ताव लाकर सफाई कर्मचारियों की मांगों को जोड़ा जाए वहीं नारेबाजी कर कांग्रेसी, निगम कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें सफाई कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराना चाह रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी,,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूदीन,प्रदेश सचिव विवेक बाजपेई,पंकज सिंह,जिला सचिव अरविन्द शुक्ला, शहर महामंत्री धर्मेश शर्मा,संभागीय प्रवक्ता,पूर्व महापौर राजेश पांडे,शैलेष पांडेय,अभय नरायण राय,पार्षद रामा बघेल,चंद्रप्रदीप बाजपेई मौजूद थे।

You May Also Like