पिथौरा -शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदियाकला वि ख पिथौरा में अध्ययनरत कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के स्कूली बच्चों ने 28 नवम्बर मंगलवार को हिंदी पाक्षिक वाल मैगजीन”बच्चों की दुनिया ” के 11 वें अंक का प्रकाशन उत्साहपूर्ण माहौल में किया । यह दीवार पत्रिका का प्रकाशन का तीसरा सत्र है । इस प्रेरक शाला के बच्चों ने इस एक नवाचारी पहल, सराहनीय पहल में कई तरह के लेख, कहानी , गीत, चित्र एवं आसपास के समाचारों को स्थान दिया है । शाला के प्रधानपाठक छबिराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रकाशित इस वाल मैगजीन , दीवार पत्रिका में हिस्सा लेने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया । बच्चों द्वारा इस वाल मैगजीन ” बच्चों की दुनिया ” का प्रकाशन का यह तीसरा सत्र का 11 वें अंक है। इससे बच्चों के ज्ञान वर्धक के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो रहा है । बच्चों की इस नवाचारी पहल की प्र पा छबिराम पटेल ने एवं शाला प्रबन्धन विकास समिति के अध्यक्ष टुकलाल पटेल, उपाध्यक्ष मनोजकुमार दीवान, रमेश दीवान, पूर्व सरपंच द्वय विद्याधर पटेल , भानुराम ठाकुर , सरपंच कुंती चौहान , मेलाराम ठाकुर , सफराबाई ध्रुव, कुमारी बाई चौहान सहित पालकों ने सराहना की और शुभकामना दी है । ज्ञात हो कि इस प्रेरक शाला की वाल मैगजीन बच्चों की दुनिया की चर्चा पुरे महासमुंद जिले में हो रही है ।वाल मैगजीन प्रकाशन से यह पहल बच्चों के मानसिक विकास में बड़ा सहायक सिद्ध हो रही है । बच्चों के इस सराहनीय कार्य से संकुल केंद्र कौहाकुड़ा व ब्लॉक के शिक्षक , उच्च अधिकारी गण भी काफी प्रभावित हुए हैं ।
You May Also Like
100 % free Port Game titles For Entertainment English Various Collection Modern casino Offered Great tasting Slots
Ravi Shankar shukla
Comments Off on 100 % free Port Game titles For Entertainment English Various Collection Modern casino Offered Great tasting Slots
Migliori siti incontro per Italia, quali sono? Badoo, Lovoo e Meetic.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on Migliori siti incontro per Italia, quali sono? Badoo, Lovoo e Meetic.