बिलासपुर. जिला युवा कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम के विरोध में साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। देश में बढ़े हुए पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा हल्ला बोला गया। शनिवार को स्टेशन चौक से तोरवा चौक ,भगत सिंह चौक, गांधी चौक, जूना बिलासपुर ,गोल बाजार सदर बाजार, होते हुए देवकीनंदन चौक नेहरू चौक ,राजेंद्र नगर, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक ,सीएमडी कॉलेज, तारबाहर होते हुए स्टेशन चौक तक युंकाइयों ने सायकल चलाई। इस अवसर पर महेंद्र गंगोत्री प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि तेल ठेका अंबानी को दिया है जिसकी कालाबाजारी से दाम बढ़ रहे हैं। ऊपर से रमन सरकार द्वारा 25 से 30% प्रति लीटर पेट्रोल डीजल एवं मिट्टी तेल में वैट टैक्स लगा रखी है। भावेन्द्र गंगोत्री जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपीए गवर्नमेंट ने मूल्य नियंत्रण किया था. मोदी की जुमला सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं। साइकल रैली में प्रमुख रूप से आशीष गोयल ,अशोक राज वाल, गौरव दुबे, गोलू चंदानी, कमल गुप्ता ,संत सर्वे, शंकर यादव, रेहान रजा, अमितेश राय, रंजीत सिंह ,सोहराब खान, रवि बोले, भूपेंद्र साहू ,ज्ञानेश्वर रामटेके, अर्पित केसरवानी, जयपाल निर्मलकर, विराज रजक, अभिलाष रजक ,दद्दू सोनकर ,लकी बोले ,एजाज इरानी, गौरव सिंह ठाकुर ,अभय पांडे ,सुरेश चौधरी ,योगेश यादव, सद्दाम खान ,ऋषभ गंगोत्री, खेताराम चौधरी, अंकित गंगोत्री, शुभम हंस, पुष्पराज सिंह, लोकेश नायक शामिल थे।
You May Also Like
व्यापार मेले के उद्घाटन में बोले सीएम-बिलासपुर मेरा दूसरा घर,उद्योगों को देंगे बढ़ावा,भय मुक्त होगा वातावरण..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on व्यापार मेले के उद्घाटन में बोले सीएम-बिलासपुर मेरा दूसरा घर,उद्योगों को देंगे बढ़ावा,भय मुक्त होगा वातावरण..