पुरस्कृत  निगम का आपदा प्रबंधन फेल – शैलेश..

बिलासपुर.गर्मी का मौसम हो या बरसात का, शहर के लोगों को हमेशा समस्या का सामना करना पड़ता है। गर्मी भर वार्डों में पानी की दिक्कत आई और लोग दूषित पानी पीकर बीमार हुए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कहा की बहुत से वार्डों में पानी की दिक्कत पूरे समय बनी रही लेकिन निगम पानी की आपूर्ति करने मे फेल रहा।

यहां तक लोगों को प्रदूषित पानी पीना पड़ा. जिसके कारण लोग बीमार हो गये. दरअसल बिलासपुर का बीमार निगम हमेशा के लिये बीमार हो गया है। अब बरसात का मौसम आया है तो शहर को सड़कों पर जिस तरह पानी भर रहा है उसके कारण दुर्घटनायें हो सकती है.श्री पांडेय ने कहा की शहर को 15 वर्षों में कागजों में ही स्मार्ट बनाया गया है. हकीकत में अभी भी शहर पिछड़ा हुआ है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की यहां के लापरवाह हुक्मरान अहंकार मे चूर हैं. केवल अखबारों में फोटो रोज छपवा रहे हैं लेकिन शहर जस का तस है।पूरे बिलासपुर शहर को बर्बाद करने वाले मंत्री ने शहर के लोगो को त्रस्त कर दिया है। बिलासपुर का भाग्य 15 वर्षो से फूटा हुआ है यही वजह है की शहर का आपदा प्रबन्धन सभी परिस्थियों मे फेल है।

You May Also Like