बिलासपुर. पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद गुरुवार को करबला कुम्हार पारा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद शुक्ला के निवास पर कुछ देर के लिए रुकी।राजधानी लौटने के पूर्व श्रीमती शुक्ला ने सभी परिजनों से भेंटकर पारिवारिक चर्चा की और विशेष रूप से अरविंद शुक्ला की बेटी केजी 1 की छात्रा आराध्या और आठ माह के पुत्र अमन का हाल चाल जाना। अरविंद शुक्ला ने बताया कि राजनीति में होने के बाद भी ये मुलाकात बिल्कुल पारिवारिक थी. जिसमे किसी तरह की कोई चर्चा नही हुए मेरे और परिवार के लिए बड़े सौभाग्य की बात थी कि वरिष्ट कांग्रेस नेत्री हमारे निवास आकर इतना समय और आशीर्वाद दिया.
You May Also Like
You can expect a number of on the internet and banking that is mobile to boost your own personal banking experience
Ravi Shankar shukla
Comments Off on You can expect a number of on the internet and banking that is mobile to boost your own personal banking experience