बिलासपुर-पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक से चाय वाले कि बाइक चोरी करने वाले एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है मिली जानकारी के अनुसार गांधी चौक पर चाय दुकान लगाने वाला विजय कुमार की 21 नवम्बर को सीडी डिलक्स बाइक चोरी हो गयी थी जिसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी रही रविवार की सुबह कोतवाली थाने के आरक्षक प्रमोद सिंह और अनूप किंडो को सूचना मिली की टिकरापारा निवासी एक नाबालिग बाइक में घूमता देखा गया है वही दोनो आरक्षको ने नाबालिग को पकड़ कर पूछताछ किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर ली गयी है..
You May Also Like
वीडियो-व्यापार विहार में सिंडिकेट से राज श्री और गुड़ाखु की हो रही कालाबाजारी, जिला-पुलिस प्रशासन खामोश तो MLA पांडेय हुए सख्त कहा शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on वीडियो-व्यापार विहार में सिंडिकेट से राज श्री और गुड़ाखु की हो रही कालाबाजारी, जिला-पुलिस प्रशासन खामोश तो MLA पांडेय हुए सख्त कहा शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई..