बिलासपुर 20 अक्टूबर-कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इमलीपारा स्थित समाज के भवन में 6वी से 9वी के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है कान्यकुब्ज समाज से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता 29 अक्टूबर की सुबह 11 प्रारंभ होगी इसमे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 26 अक्टूबर तक अपने नाम डॉक्टर आरती पांडेय 7987516992 और रश्मि मिश्रा 9009588889 के मोबाइल नम्बर पर दर्ज करा सकते है समय समय पर कान्यकुब्ज समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिये ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है..
You May Also Like
Again, this could easily just take place in the event that you talk freely about every thing before you begin virtually any anal intercourse.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on Again, this could easily just take place in the event that you talk freely about every thing before you begin virtually any anal intercourse.