आबकारी के कमाऊ बाबू पर एसीबी ने कसा शिकंजा..

बिलासपुर.आबकारी विभाग के इंतजाम अली और गद्दी दार की तर्ज पर काम करने वाले बाबू के चार मकान समेत कंपोजिट बिल्डिंग के ऑफिस मे एसीबी की टीम जांच करने पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन दिनेश दुबे के खिलाफ मिली शिकायत के बाद गुरुवार की दोपहर एसीबी की टीम ने एफआईआर दर्ज कर एक साथ उसके कुदुदंड के दो और भारतीय नगर समेत गंगानगर के मकान में दबिश दी है.बताया जा रहा है कि एसीबी टीम के सदस्य आबकारी विभाग के बाबू के कंपोजिट बिल्डिंग के आफिस में भी दस्तावेजो को खंगाल चुकी है।इधर इस करवाई की भनक जैसे ही विभाग के आला अफसरों समेत अन्य कर्मचारियों को लगी आबकारी विभाग में सन्नाटा पसर गया है। मालूम हो कि आबकारी विभाग का बाबू दिनेश दुबे कामकाज को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। फिलहाल एसीबी की टीम जांच में लगी हुई है.

5 लाख के गबन का भी आरोप..

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश दुबे पर विभाग के पेपर और रद्दी के करीब पांच लाख रुपए के कार्टून बेचने का भी आरोप है। इस बाबू के पूरे काले कारनामे की लिस्ट शिकायतकर्ता ने एसीबी को सौप दी है।

You May Also Like