अखबारों से नाराज एजेन्ट लगाएंगे सरकार से गुहार

बिलासपुर. अखबार प्रबंधकों से न्यूज पेपर एजेन्ट नाराज चल रहे हैं. रिवर व्यू में एक अनौपचारिक बैठक में हाकर्स एवं एजेन्ट ने अपनी भड़ास निकाली . यहां कहा गया कि  प्रसार प्रबंधक बचत प्रतियों को कम करने का नाम नही ले रहे हैं| उल्टे उन बचत प्रतियों का पैसा जमा कराने का दबाव बनाते हैं| जमा नहीं करने की स्थिति में एजेंसी बंद करनी की धमकी देते हैं| मीडिया दूसरों की बुराइयों को छापता है लेकिन अपने एजेंटों के दर्द को नही समझती| जो काम एजेंट अखबार को घर घर प्रतिदिन ठंड हो या बरसता पानी हो, नियमित बिना रुके अपने काम को समय पर करते हैं|उनकी हालत किसी से छुपी नहीं है. पत्रकारों को तो शासन से बहुत कुछ मिलता है, लेकिन इतना कठिन मेहनत करने वाले एजेंटों को कुछ नहीं मिल पा रहा है| न ही प्रेस के मालिकों द्वारा कुछ भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है| ⇑शासन से मांग की जा रही  है कि एजेंटों को कुछ सुविधा मिले ऐसी योजना बनाया जाए|इससे एजेंट परेशानियों से निकल सके|अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष पवन सोनी ने यह पीड़ा सोशल मीडिया में व्यक्त की है.ö

You May Also Like