VNR एग्रीमेट्रिक्स को नोटिस, 41.17 टन उर्वरक ज़ब्त किए गए

रायपुर. जिले में उर्वरक को लेकर किसी भी तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में खासतौर में आउटर में लगातार उर्वरक केंद्रों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान गोमची स्थित निजी उर्वरक विक्रेता मेसर्स वीएनआर एग्रीमेट्रिक्स को उर्वरक नियंत्रण आदेश के उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हाल ही में कृषि विभाग की ओर से जारी जांच के दौरान वहां कई तरह की अनियमितता पाई गई थी. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने संचालक को नोटिस जारी किया है. इसी सेंटर से 41.17 मीट्रिक टन उर्वरक भी जब्त की गई है.


कड़ी कार्रवाई की जाएगी


गौरतलब है कि कृषि विभाग के निरीक्षण दल द्वारा 30 अगस्त को उक्त उर्वरक विक्रेता फर्म का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान संबंधित विक्रेता द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन का मामला पाए जाने पर गोदाम में भंडारित कुल 41.17 मीट्रिक टन उर्वरक के जब्ती की कार्रवाई की गई. कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा है कि किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही का मामला पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


रायपुर जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों के टीम किसानों को सही दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए लगातार उर्वरक विक्रेता संस्थानों की जांच-पड़ताल कर रही है. ग्राम गोमची स्थित निजी उर्वरक विक्रेता मेसर्स व्ही.एन.आर. एग्रीमैट्रीक्स के यहां औचक निरीक्षण कार्रवाई में सहायक संचालक कृषि स्मृति कोल्हे ठाकुर, उर्वरक निरीक्षक अंजनी साहू एवं अनिल वर्मा शामिल रहे.





You May Also Like

error: Content is protected !!